स्तनपान सप्ताह साजरा 01.08.24 to 07.08.24

गृहअर्थशास्त्र विभाग द्वारा स्तनपान सप्ताह सम्पन्न

गोंदिया एज्युकेशन सोसायटी द्वारा संचालित स्थानीय एस. एस. गर्ल्स कॉलेज, गोंदिया के गृहअर्थशास्त्र विभाग द्वारा दिनांक 01/08/24 से 07/08/24 तक स्तनपान सप्ताह का आयोजन किया गया।
आयोजन का मुख्य उद्देश्य समाज में स्तनपान संबंधी जनजागृती करना था l जिसके अंतर्गत छात्राओं द्वारा विविध महत्वपूर्ण विषयों पर पोस्टर प्रदर्शन किया गया जैसे स्तनदा माता हेतु आवश्यक पोषक तत्व, आहार, स्तनपान का महत्व आदि l साथ ही स्तनदा माता हेतु पोष्टिक गोंद के लड्डू बनाने का प्रशिक्षण भी गृहअर्थशास्त्र की प्राध्यापिका एवं विभाग प्रमुख डॉ. जी. ए.भालेराव, डॉ. खोब्रागडे एवं प्रा. ब्राह्मणकर द्वारा दिया गया l
सप्ताह समापन का कार्यक्रम एस. एस. गर्ल्स कॉलेज एवं शासकीय वैद्यकीय महाविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में संपन्न हुआ जिसके अंतर्गत शासकीय वैद्यकीय महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. घोरपडे, एस.एस गर्ल्स कॉलेज की प्राचार्या डॉ. अर्चना जैन द्वारा मार्गदर्शन किया गया I साथ ही छात्राओं द्वारा स्तनदा माताओं को स्तनपान जनजागृती के उद्देश्य से न्यूट्रिशन एजुकेशन दिया गया एवं पथ नाटय़ भी प्रस्तुत किया गया l
कार्यक्रम में वैद्यकीय महाविद्यालय के समस्त विभाग प्रमुख डॉक्टर,डाइटीशियन भी उपस्थित थे l
कार्यक्रम के सफ़ल आयोजन में गृहअर्थशास्त्र विभाग प्रमुख डॉ. जी. ए. भालेराव, डॉ. माधुरी खोब्रागडे,प्रा. दीप्ती ब्राह्मणकर, प्रा. रश्मी रणदिवे एवं समस्त छात्राओं ने सहयोग किया।